भजनलाल शर्मा के सीएम बनने पर तीर्थ पुरोहितों ने पुष्कर सरोवर में किया दुग्धाभिषेक

भजनलाल शर्मा के सीएम बनने पर तीर्थ पुरोहितों ने पुष्कर सरोवर में किया दुग्धाभिषेक
WhatsApp Channel Join Now
भजनलाल शर्मा के सीएम बनने पर तीर्थ पुरोहितों ने पुष्कर सरोवर में किया दुग्धाभिषेक


अजमेर, 12 दिसम्बर(हि.स.)। राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर भजन लाल शर्मा के बनने के बाद तीर्थ नगरी पुष्कर में खुशी की लहर छा गई और पुष्कर में लोगों ने एक दूसरे को बधाइयां देकर खुशी जाहिर की। अजमेर में भी उतर विधायक वासुदेव देवनानी को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने पर हर्ष व्याप्त हो गया।

भाजपा पदाधिकारियों ने अजमेर के गांधीभवन चौराहे पर एकत्र होकर आतिशबाजी की। राजस्थान में मुुख्यमंत्री का नाम चौकाने वाला होगा ऐसी चर्चा पहले से चल रही थी। कैबिनेट में भी अजमेर से श्रीमती अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी और सुरेश रावत को मंत्रिमंडल में कही स्थान मिलने की भी चर्चा थी। आज जब वासुदेव देवनानी को स्पीकर के लिए चुना गया तो सभी चौंक गए। पहले अनिता भदेल का नाम उप मुख्यमंत्री के रूप में मीडिया में चलने पर भी लोग चौंक गए थे। एक दूसरे को बधाई भी देने लगे थे किन्तु कुछ ही देर में मीडिया की खबरों में संशोधन आया तो नया नाम वासुदेव देवनानी का स्पीकर के रूप में था वह भी कम चौंकाने वाला नहीं था।

देवनानी इस बार जबरदस्त विरोध के बाद संघ कार्यकर्ताओं की मेहनत के बूते लगातार पांचवीं बार जीत का परचम फहरा पाए थे। संघ पृष्ठभूमि से होने तथा पूर्व भाजपा सरकार में दो बार मंत्री रहने और संगठन के पदों पर स्कूल जीवन से ही काम करते रहने के कारण उनका बहुत ही वृहद अनुभव है। इंजीनियरिंग शिक्षा प्राप्त वासुदेव देवनानी मिलनसार और कुशल सामाजिक व्यक्तित्व के माने जाते हैं। राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण और लगातार चार बार से विधायक रहने के कारण जो स्वाभाविक विरोध होता है वह उनके भी साथ अजमेर में रहा है। सिंधी समुदाय से आने के कारण राजस्थान भर के सिंधी समुदाय के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। अजमेर में सिंधी समुदाय की खुशी बेहद है।

उधर, श्री तीर्थ पुरोहित संघ ट्रस्ट के तत्वाधान में तीर्थ पुरोहितों ने पवित्र सरोवर के ब्रह्म घाट पर दुग्ध अभिषेक कर महा आरती का आयोजन किया गया।

ज्ञात रहे नव नियुक्त मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 7 जुलाई 2019 को पुष्कर आगमन पर पवित्र सरोवर की ब्रह्म घाट पर पूजा अर्चना की थी उनको पूजा अर्चना पंडित सुभाष पाराशर ने करवाई थी । इस अवसर पर विमल पाराशर उर्फ बादल गोविंद पाराशर हरीभाई अरुण बाबूजी संजय पाराशर वेदनाथ पाराशर चिन्नू मिश्र राजन सहित काफी संख्या में तीर्थ पुरोहित मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story