वैभव के डिजिटल पोस्टरों से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर गायब, अब यूजर्स कर रहे कमेंट
जयपुर, 13 मार्च (हि.स.)। कांग्रेस में उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही अब पोस्टर और फोटो सियासत शुरू हो गई है। जालोर-सिरोही से कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत के सोशल मीडिया पर लगाए गए डिजिटल पोस्टरों पर अशोक गहलोत को छोड़कर राजस्थान के किसी भी नेता का फोटो नहीं है। वैभव गहलोत ने उम्मीदवार घोषित होने के बाद आभार प्रकट करने से लेकर जालोर क्षेत्र में जनसंपर्क को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया, जिसमें गहलोत को छोड़ सभी नेता गायब हैं। इस पूरे मामले को लेकर सियासी चर्चा शुरू हो गई हैं।
वैभव गहलोत के डिजिटल पोस्टर में प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और सचिन पायलट के फोटो गायब हैं। इसके अलावा बाकी सभी उम्मीदवारों ने राजस्थान के चारों प्रमुख नेताओं के फोटो लगाए हैं। डिजिटल पोस्टर में प्रदेशाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी, नेता प्रतिपक्ष के फोटो नहीं लगाने को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स ने वैभव गहलोत पर जमकर तल्ख कमेंट किए। रोहित नाम के यूजर ने लिखा- प्रदेश अध्यक्ष का नाम सुना है, ऐसे फोटो गायब मत करो। मोरिया बोलता टाइम कोनी लाग, बाकी आप अपने हिसाब से देख लो। किशन गुर्जर ने लिखा कि पायलट साहब की तो फोटो नहीं लगाई कोई बात नहीं, पर संगठन के मुखिया के नाते गोविंद सिंह डोटासरा की तस्वीर तो लगाते श्रीमान। मनीष बुरड़क ने लिखा कि भूल-चूक चलती रहती है, फूफाजी की फोटो भी भूल गए। एक अन्य यूजर ने लिखा कि पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा की फोटो लगा लेते, पायलट से नाराजगी है तो गहलोत साहब। एडवोकेट लोकेश ताम्रोली ने लिखा कि प्रदेश कांग्रेस के मुखिया गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह का भी फोटो पोस्टर में होना चाहिए था, लेकिन लगता है आप इनको लीडर की नजर से नहीं देखते। हेमपाल भूमला ने लिखा कि पिताजी के अलावा प्रदेश के और कोई नेता की फोटो सूटेबल नहीं है क्या आपको वैभव जी? लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने लिखा कि पायलट को छोड़िए, डोटासरा, रंधावा, जूली के भी फोटो नहीं है।
सुरेंद्र गुर्जर सोजत ने लिखा कि आप और आपके पापाजी मिलकर चुनाव जीत लीजिएगा, क्योंकि आपमें शर्म नाम की कोई बात नहीं है, अगर होती तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष व साथ ही पूर्व अध्यक्ष, राष्ट्रीय स्तर के नेता सचिन पायलट को भी पोस्टर में जगह देते, लेकिन आपको तो हारने का रिकॉर्ड बनाना है।
वैभव गहलोत के अलावा अधिकांश उम्मीदवारों ने गहलोत, पायलट, डोटासरा, जूली सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के फोटो लगाए हैं। सचिन पायलट समर्थक टोंक-सवाई माधोपुर से उम्मीदवार हरीश मीना, झुंझुनूं से उम्मीदवार बृजेंद्र सिंह ओला और जोधपुर से कांग्रेस उम्मीदवार करण सिंह उचियारड़ा ने अपने पोस्टरों में केंद्रीय नेताओं के साथ अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा, सुखजिंदर रंधावा, सचिन पायलट, टीकाराम जूली के फोटो लगाए हैं। भरतपुर से उम्मीदवार संजना जाटव ने भी राष्ट्रीय और प्रदेश के नेताओं के साथ अलवर, भरतपुर के प्रमुख नेताओं के फोटो भी पोस्टर में लगाए हैं। चित्तौड़गढ़ से उम्मीदवार उदयलाल आंजना ने बाकी नेताओं के साथ सीपी जोशी का भी फोटो लगाया है। आंजना को सीपी जोशी खेमे का नेता माना जाता है। चूरू से कांग्रेस उम्मीदवार राहुल कस्वां ने पोस्टरों में कांग्रेस के केंद्रीय नेताओं के साथ अशोक गहलोत, गोविंद सिंह डोटासरा और सचिन पायलट के फोटो लगाए हैं। अलवर से उम्मीदवार ललित यादव ने डिजिटल पोस्टरों में खुद के अलावा किसी नेता का फोटो नहीं लगाया है।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।