अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, दो की मौत
बाड़मेर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस-वे पर मूठली गांव टोल प्लाजा के पास बालोतरा में सोमवार को तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में पिकअप के ड्राइवर और उसके साथी की मौत हो गई। पिकअप के केबिन में फंसने के कारण शवों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। अभी तक दोनों मृतकों को पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह एक्सप्रेस-वे पर मूठली गांव टोल प्लाजा के पास ट्रक खराब होने पर ड्राइवर टायर बदल रहा था, तभी जोधपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार पिकअप खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में पिकअप का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पिकअप में बैठे ड्राइवर और उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शव पिकअप के केबिन में बुरी तरह फंस गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के चालक और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाला। इसके बाद उन्हें बालोतरा के राजकीय नाहटा जिला अस्पताल ले गए। दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही घटनास्थल से वाहनों को हटवाया। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग गया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।