पुलिस दूरसंचार में कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता और माप तौल परीक्षा 28 से

पुलिस दूरसंचार में कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता और माप तौल परीक्षा 28 से
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस दूरसंचार में कांस्टेबल की शारीरिक दक्षता और माप तौल परीक्षा 28 से


जयपुर, 20 दिसंबर (हि.स.)। पुलिस दूरसंचार में विज्ञापित कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक माप तोल एवं दक्षता परीक्षा 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक चित्रकूट वैशाली नगर जयपुर स्थित प्रताप यादव स्टेडियम में सुबह 6 बजे से आयोजित की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक प्रथम पुलिस दूरसंचार जयपुर ने बताया कि इस परीक्षा के लिए समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सेकेंडरी लेवल) 2022 में सफल अभ्यर्थियों में से पुलिस दूरसंचार के विज्ञापन कांस्टेबल के पदों के अनुसार पात्र अभ्यर्थियों की सूची विभाग की वेबसाइट पर अपलोड की गई है।

अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जायेगे। अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति के बिंदु संख्या 10 (1) में वर्णित अनुसार शारीरिक रूप से योग्य होने का राजकीय चिकित्सक से जारी किया हुआ प्रमाण पत्र एवं मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिक विज्ञान और गणित/ कंप्यूटर के साथ विज्ञान में सीनियर सेकेंडरी या 12वीं कक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की छाया प्रति लानी है। इसके अतिरिक्त विशेष योग्यता हेतु एनसीसी, होमगार्ड, पुलिस से संबंधित विषयों में डिप्लोमा/उपाधि प्राप्त हो तो आदि का मूल प्रमाण पत्र लाया जाना आवश्यक रूप से प्रस्तुत करने के उपरांत ही शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित किया जाएगा। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों की पूर्ण पालन करते हुए निर्धारित तिथि व समय पर स्टेडियम में उपस्थिति दें।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story