स्कूली बच्चों ने तस्वीरों के माध्यम से जयपुर की विरासत को समझा

स्कूली बच्चों ने तस्वीरों के माध्यम से जयपुर की विरासत को समझा
WhatsApp Channel Join Now
स्कूली बच्चों ने तस्वीरों के माध्यम से जयपुर की विरासत को समझा


जयपुर, 20 नवंबर (हि.स.)। जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जीबिशन में जयपुर वासियों, पर्यटकों और स्कूली बच्चों का तांता लगा हुआ है। सोमवार को एग्जीबिशन में रावत स्कूल के बच्चों ने विजिट किया और शहर की विरासत को समझा। चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ विवेक शर्मा, महेश कुमावत, नरेंद्र रावत, एक्शन डायरेक्टर एंड एक्टर महेंद्र वर्मा ने भी एग्जीबिशन में विजिट कर जयपुर की खूबसूरती दर्शाती तस्वीरों की सराहना की। लोगों की बढ़ती रुचि और अच्छी प्रतिक्रिया को देखते हुए एग्जीबिशन अब चार दिन और बढ़ा दी गई है। अब एग्जीबिशन का समापन 24 नवंबर को होगा। गौरतलब है कि जयपुर स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत जयपुर हेरिटेज फोटो एग्जिबिशन का आयोजन होटल आईटीसी राजपूताना की वेलकम आर्ट गैलरी में किया जा रहा है।

आयोजन की संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया कि एग्जीबिशन में शोकेस की जा रहीं तस्वीरों के माध्यम से शहर की विरासत, मॉन्यूमेंट, वॉल सिटी, मंदिर, कल्चर आदि को बड़ी खूबसूरती के साथ दर्शाया जा रहा है। यह एग्जीबिशन प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के साथ-साथ उभरते कलाकारों को शहर की खूबसूरती को अपनी कला के माध्यम से प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर और एक मंच भी प्रदान कर रही है। एग्जीबिशन में जर्नलिस्ट और प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स के साथ ही स्टूडेंट्स वाइल्डलाइफ, प्रोफेशनल फोटोग्राफर और राजस्थान के प्रशासनिक अधिकारियों ने भी भाग लिया है। 24 नवंबर को एग्जीबिशन के समापन पर सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story