वेटरनरी विश्वविद्यालय: पीएच.डी. प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मई से शुरू

वेटरनरी विश्वविद्यालय: पीएच.डी. प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मई से शुरू
WhatsApp Channel Join Now
वेटरनरी विश्वविद्यालय: पीएच.डी. प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 मई से शुरू


बीकानेर, 12 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान पशुचिकित्सा और पशु विज्ञान विश्वविद्यालय, बीकानेर के तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालयों में अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए पीएच.डी. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल की जगह 16 मई से शुरू होंगे।

अधिष्ठाता स्नातकोत्तर अध्ययन प्रो. राजेश कुमार धूड़िया ने बताया कि तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालयों में अभ्यर्थियों को एन.टी.ए. द्वारा आयोजित आई.सी.ए.आर.-ए.आई.सी.ई. (पीएच.डी) में प्राप्त स्कोर के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा। तीनों संघटक वेटरनरी महाविद्यालयों में पीएच.डी. की 63 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। पीएच.डी. में प्रवेश के लिए ऑनलाइन प्रवेश फार्म एवं शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 3 जून 2024 रहेगी। पीएच.डी. में प्रवेश के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया वेटरनरी कॉलेज, बीकानेर में 7 जून, 2024 को आयोजित होगी। प्रवेश हेतु शुल्क, रजिस्ट्रेशन दिनांक एवं काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए आवश्यक दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org पर उपलब्ध है।

हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story