(अपडेट) स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो कैंपर पलटी, 2 की मौत

WhatsApp Channel Join Now
(अपडेट) स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो कैंपर पलटी, 2 की मौत


जोधपुर, 09 सितम्बर (हि.स.)। फलोदी जिले के मोरिया-पडिय़ाल मार्ग पर सुबह करीब साढे सात बजे स्कूली बच्चों से भरी एक बोलेरो कैंपर पलटने से दो मासूमों की मौके पर ही मौत गई वहीं एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायलों को ग्रामीणों ने निजी वाहनों से फलोदी के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया जहां से दो गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है।

पुलिस के अनुसार सभी बच्चे पडिय़ाल के मरुस्थल पब्लिक स्कूल के हैं। कैंपर अनियंत्रित होकर पहले सडक़ किनारे झाडिय़ों में घुसी फिर पेड़ से टकराकर पलट गई। गाड़ी के नीचे दबे बच्चों को ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। हादसे में हिमांशु (13) पुत्र मगाराम और कैंपर ड्राइवर सोनाराम की पुत्री मनीषा (6) की मौत हुई है। वहीं सोनाराम भी बुरी तरह घायल हुआ है। गाड़ी के पलटी खाने के साथ ही बच्चों में चीख और चीत्कारें निकल गई। सूचना मिलने के साथ ही फलोदी कलेक्टर हरजीराम अटल, जिला सीएमएचओ डॉ अभिषेक अग्रवाल, रणीसर गांव के सरपंच चन्द्रवीर सिंह राठौड़ अस्पताल पहुंचे। रिंकू पुत्र मानाराम व किशन पुत्र राजूराम को जोधपुर रैफर किया गया है। वहीं दिनेश पुत्र पूनाराम, रमेश पुत्र कैलाश, दक्ष पुत्र महेंद्र देवड़ा, संतोष पुत्र लुंबाराम एवं हेतराम पुत्र पूनाराम का फलोदी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

नियम विरूद्ध हो रहा था संचालन

बताया गया है कि घायल ड्राइवर सोनाराम स्कूल संचालक नरेश कुमार का भाई है। स्कूल संचालक का दावा है कि अचानक कुत्ता आ जाने के कारण गाड़ी सडक़ किनारे पेड़ से टकरा गई और पलट गई। वहीं, फलोदी आरटीओ इंस्पेक्टर दिनेश बोहरा ने बताया कि स्कूली बच्चों के लिए लोडिंग वाहन का उपयोग नहीं किया जा सकता है, यह नियमों के खिलाफ है। मामले में ड्राइवर का लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी, ताकि भविष्य में कोई संचालक ऐसी जानलेवा लापरवाही न करे। हर महीने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कार्रवाई की जाती है, लेकिन फिर भी स्कूल संचालक लापरवाही करते हैं।

हनुमान बेनीवाल ने जताया दुख

नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने भी इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दुख जताया। उन्होंने लिखा कि आज सुबह फलोदी जिले के मोरिया -पडिय़ाल मार्ग पर एक निजी विद्यालय के बच्चों से भरी कैम्पर गाड़ी पलटने से हुए हादसे में दो बच्चों की मृत्यु हो जाने व 11 बच्चों के गंभीर रूप से घायल हो जाने के समाचार अत्यंत पीड़ादायक थे, परमात्मा दिवंगत मासूमों की आत्मा को शांति प्रदान करें व घायल बच्चों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

सीडब्ल्यूसी ने लिया प्रसंज्ञान

फलोदी जिले के रणीसर गांव में मोरिया पडिय़ाल मार्ग पर सोमवार सुबह स्कूली बच्चों से भरी लोडिंग गाड़ी पलटने के मामले में बाल कल्याण समिति (न्यायपीठ) जोधपुर ने प्रसंज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक, शिक्षा विभाग एवं संबंधित स्कूल प्रशासन को पत्र भेजकर प्रसंज्ञान लिया। वहीं पुलिस व शिक्षा विभाग को कार्रवाई करने संबंधित सभी तथ्यों की जानकारी समिति के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष विक्रम चेतन सरगरा ने बताया कि सभी स्कूल बस संचालकों परिवहन नियमों के अनुसार सुरक्षा मानकों को पूरा करना चाहिए। स्कूल प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी है कि विद्यार्थियों के परिवहन के लिए केवल इन सुरक्षा मानकों को पूरा करने वाले वाहनों का ही उपयोग किया जाए। अगर नियमों की अवेहलना होती है तो जागरूक नागरिक 1098 पर शिकायत दर्ज करवाएं जिस पर बाल कल्याण समिति कार्यवाही करेगी। इधर समिति के सदस्यों ने एमडीएम अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी ली।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story