जेएनवी विश्वविद्यालय में पीजी की परीक्षाएं मंगलवार से
जोधपुर, 04 मार्च (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में नियमित और स्वयंपाठी विद्यार्थियों के स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार 5 मार्च से शुरू होंगी। इसकी समय सारणी विवि ने जारी कर दी है। परीक्षा में विश्वविद्यालय के संभाग के जोधपुर, फलोदी पाली, जालोर, सांचौर, बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर जिलों के सम्बद्ध सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी बैठेंगे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. ज्ञानसिंह शेखावत ने बताया कि एमएससी प्रथम सेमेस्टर, एमबीए प्रथम सेमेस्टर, एमसीए प्रथम सेमेस्टर, एमए प्रथम सेमेस्टर गणित की परीक्षाएं 5 मार्च और एमए प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 6 मार्च से शुरू होगी। विस्तृत जानकारी व समय सारणी विवि की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। केवल उन्हीं परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र ऑनलाइन जारी होंगे, जिन्होंने समय पर परीक्षा आवेदन की हार्डकापी (प्रिन्ट कॉपी) सम्बन्धित संग्रहण केन्द्र पर जमा करवाकर ऑनलाइन प्रसारित एवं सत्यापित करवाई है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।