अजमेर पालनपुर खंड पर अब होगी स्थाई फेंसिंग, पशुओं के ट्रेन से कटने की घटनाओं की रोकथाम में मिलेगी मदद
अजमेर, 15 जुलाई (हि.स.)। अजमेर मंडल के अजमेर-पालनपुर खंड पर स्थाई फेंसिंग (सुरक्षा बाड़) लगाई जा रही है जिससे पशुओं के ट्रेन से कटने की घटनाओं की रोकथाम में मदद मिलेगी और ट्रेनों का सुरक्षित व सुगम संचालन हो सकेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील कुमार महला के अनुसार अजमेर–पालनपुर रेलमार्ग पर ट्रेनों की रफ्तार 110 से बढ़ाकर 130 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी गई है । अब पशुओं की रेलवे ट्रैक पर आने की रोकथाम के लिए रेल प्रशासन ने स्थाई फेंसिंग का निर्णय लिया है जिससे इस मार्ग पर ट्रेनों की गति भविष्य में 160 किलोमीटर प्रति घंटा की जा सके।
इस कार्य के लिए अब तक कुल 150 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है । इसके अंतर्गत कुल 220 किलोमीटर लंबाई में स्थायी फेंसिंग लगाने का काम किया जाना है| वरिष्ठ मंडल इंजिनियर बिपिन सिंह द्वारा लगातार इस कार्य की मोनिटरिंग की जा रही है । अजमेर–पालनपुर खंड पर बांगरग्राम से पालनपुर तक प्रीकास्ट आरसीसी पैनल दीवारें, वेल्डेड मेश फेंसिंग, क्रैश बैरियर फेंसिंग, रेल स्लीपर की फेंसिंग की जाएंगी। टेंडर आवंटित किए जाने के पश्चात इस मार्ग पर स्थाई फेंसिंग कार्य को तीव्र गति से किया जा रहा है। आवारा पशु ट्रैक पर आ जाते और दुर्घटना का शिकार हो जाते है जिससे ना केवल पशुधन की हानि होती है अपितु ट्रेन के पटरी से उतरने की संभावना भी रहती है और ट्रेन संचालन मे बाधा उत्पन्न होती है। पशुओं व आमजन का बहुमूल्य जीवन बचाने और निर्बाध रेल संचालन के लिए किए जा रहे इस कार्य से सभी को लाभ होगा और ट्रेन संचालन व जन व पशुधन हानि को बचाने मे महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा |
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।