मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से लागू की गई गारंटियों पर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कियाः डोटासरा

मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से लागू की गई गारंटियों पर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कियाः डोटासरा
WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री गहलोत की ओर से लागू की गई गारंटियों पर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कियाः डोटासरा


जयपुर, 29 नवंबर (हि.स.)।कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने दावा किया है कि राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से चुनाव घोषणा से पूर्व दी गईं दस गारंटिया तथा पुनः सरकार बनने पर सात और गारंटियों की घोषणा को देखते हुए उन पर जनता ने विश्वास कर अधिकाधिक संख्या में कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की जो आपसी फूट व कलह थी, जिसके कारण भारतीय जनता पार्टी के 7-8 लोग जो मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे थे, विपक्ष की भूमिका निभाने में असफल रहे। इस कारण जनता में भाजपा के प्रति नाराजगी देखी गई। दूसरी ओर कांग्रेस की सरकार द्वारा किए गए कार्य कांग्रेस के नेतृत्व तथा कांग्रेस की योजनाओं से प्रभावित होकर मतदाताओं ने कांग्रेस के पक्ष में डाला तथा तीन दिसम्बर को मतगणना के पश्चात् निश्चित रूप से प्रदेश में पुनः कांग्रेस की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। यह बात डोटासरा ने दिल्ली प्रवास पर जाने से पूर्व जयपुर आवास पर उपस्थित पत्रकारों से कही।

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान के मतदाताओं ने लोकतंत्र के पर्व में अधिकाधिक संख्या में मतदान करते हुए पिछली बार हुए मतदान से अधिक संख्या में वोट डाला। जिसके लिए सभी मतदाता साधुवाद के पात्र है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में निर्वाचन आयोग में कार्यरत तथा अन्य विभागों के कार्यरत कार्मिक जिन्होंने प्रदेश के विधानसभा चुनावों को शांतिपूर्वक सम्पन्न करवाने में अपनी भूमिका निभाई, वे भी धन्यवाद के पात्र है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में प्रदेशवासियों ने राजस्थान सरकार की गुड गर्वनेन्स, कोरोना काल में हुए बेहतरीन प्रबन्धन जिससे लोगों के जीवन की रक्षा हुई, कोई भूखा नहीं सोया तथा राजस्थान सरकार ने जो बेहतरीन बजट एवं लोककल्याणकारी फ्लेगशिप योजनाएं लागू की । जिन्हें न सिर्फ राजस्थान बल्कि पूरे देश के लोगों ने सराहा है, के आधार पर राजस्थान के मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास जताया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story