विस राज चुनाव : पीपल्स ग्रीन पार्टी ने अडतीस प्रत्याशियों की सूची जारी

WhatsApp Channel Join Now
विस राज चुनाव : पीपल्स ग्रीन पार्टी ने अडतीस प्रत्याशियों की सूची जारी


जयपुर, 1 नवंबर (हि.स.)। पीपल्स ग्रीन पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को अडतीस प्रत्याशियों की सूची जारी की है।

पार्टी ने संगरिया से अनुप्रित कौर, नोखा से उम्मरदीन खिलजी, चूरू से लाल चंद स्वामी, रतनगढ़ से भवानी सिंह भाटी, सुजानगढ़ से शंकर लाल नायक, फतेहपुर से रणवीर गांवरिया, विराट नगर से ज्योति देवी गुर्जर, फुलेरा से नारायण लाल चौधरी, झोटवाड़ा से एडवोकेट जितेंद्र योगी, हवामहल से रेखा सिंह, बगरू से किरण वाल्मीकि, बस्सी से मालीराम नायक, मुंडावर से मातादीन शर्मा, बहरोड़ से एडवोकेट हेमंत शर्मा, थानागाजी से जितेंद्र शर्मा, अलवर रूरल से प्रदीप वर्मा, धौलपुर से माखन बघेल, बांदीकुई से मानसिंह गुर्जर, दौसा से बाबू लाल सैनी, सवाई माधोपुर से एडवोकेट उत्तम कृष्ण सोलंकी, मालपुरा से कमलेश चौधरी, ब्यावर से मिश्री काठात डीडवाना से अर्जुन सिंह,मकराना से इम्तियाज गौड़, लोहावट से अजयपाल सिंह, सरदारपुरा से डॉ.सुरैया बेगम,शिव से सवाई सिंह, बाड़मेर से मस्साराम, सिवाना से शैतान सिंह राजपुरोहित, चौहटन से लूना राम मेघवाल, झाड़ोल से चरण सिंह गरासिया, उदयपुर से भूरी सिंह,खेरवाडा से राजेन्द्र मीणा, चौरासी से एडवोकेट शंकर लाल बामणिया, आसींद से पारस साहू, डग से मोहन वर्मा और झालरापाटन से पवन मेहर को अपना प्रत्याशी घोषित किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट कपिल ने बताया की पार्टी अपने 50 हजार कार्यकर्ताओं के केडर के आधार पर आगामी विधानसभा चुनाव लडेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story