हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में ठगी गई राजस्थान की जनता,हवा हो गए उपमुख्यमंत्री के आदेशः खाचरियावास
जयपुर, 29 सितंबर (हि.स.)।पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि हाई सिक्यूरिटी नंबर प्लेट वाहनों पर लगाने के नाम पर राजस्थान की सरकार ने जनता की जेब काट ली पूरे राजस्थान की जनता को करोड़ों रूपए का चुना लग गया प्रति वाहन लगभग सात सौ रूपये वसूल कर लिए गए। उसके बाद परिवहन मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने यह आदेश जारी कर दिए कि अब राजस्थान की जनता को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के पैसे वापस दिलाए जाएंगे। अब तक हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेने के लिए लगभग 16 लाख लोगों ने आवेदन किया था उनमें से मात्र 4 लाख लोगों को हाई सिक्युरिटी नंबर प्लेट मिली है। वैसे प्लेट की कोई आवश्यकता नहीं है लेकिन राज्य सरकार और परिवहन विभाग ने लोगों को डरा धमका कर नंबर प्लेट लगाने के लिए मजबूर किया।
इसके बाद उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने यह आदेश जारी कर दिए कि अब राज्य सरकार अपने स्तर पर अपना ऐप बनाकर नंबर प्लेट लोगों को उपलब्ध कराईगी। जिन लोगों ने पोर्टल पर पैसे जमा करा दिए हैं उनके पैसे वापस दिलाए जाएंगे। आज भी लोगों को एक रुपया भी नहीं मिला है । लोग आज भी ठगे जा रहे हैं अभी भी पोर्टल पर कंपनी लोगों का रजिस्ट्रेशन कर रही है। लगभग 100 करोड रुपए कंपनी ने इकठ्ठे कर लिए हैं।
खाचरियावास ने कहा कि यह समझ में नहीं आ रहा है कि राजस्थान में सरकार नाम की चीज है या नहीं क्योंकि कमीशन के झगड़े में जनता पिस रही है।
अधिकारी-मंत्री के आपसी कमीशन के झगड़े में जनता का भारी नुकसान हो रहा है। जब परिवहन मंत्री प्रेमचंद बेरवा ने कंपनी को गलत बता दिया तो अभी भी पोर्टल पर लोगों से पैसों की वसूली क्यों की जा रही है। लाखो लोगों का जो पैसा चला गया है ,वह उप मुख्यमंत्री कब दिलाएंगे या कमीशन की झगड़े में जनता परेशान होती रहेगी । खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री को आगे आकर सारी जनता की परेशानी दूर करनी चाहिए और इस मामले की जांच कराकर लोगों को उनका पैसा वापस दिलाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।