जैसलमेर के रामदेवरा में पेयजल संकट से जूझ रहे लोग: पाइपलाइन में सालों से नहीं आया पानी

जैसलमेर के रामदेवरा में पेयजल संकट से जूझ रहे लोग: पाइपलाइन में सालों से नहीं आया पानी
WhatsApp Channel Join Now
जैसलमेर के रामदेवरा में पेयजल संकट से जूझ रहे लोग: पाइपलाइन में सालों से नहीं आया पानी


जैसलमेर, 11 मई (हि.स.)। जिले के रामदेवरा ग्राम पंचायत और आसपास की ढाणियों, मुख्य कस्बे और राजस्व गांवों में स्थित जीएलआर में पानी की आपूर्ति नहीं होने से आमजन को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। ढाणियों में जीएलआर तो है, लेकिन पानी की पाइपलाइन से पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है।

रामदेवरा में सोहनसिंह की ढाणी, रीखियों की ढाणी, पोकरपुरा, खुमाण सिंह की ढाणी, फिटको की ढाणी समेत विरमदेवरा, एका, मावा सहित नेशनल हाईवे के पास स्थित सभी ढाणियों और कस्बे के वार्डों में पानी की सप्लाई कई दिनों से बंद है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारियों को समस्या से बार-बार अवगत कराया जाता है, लेकिन आश्वासन देकर इतिश्री कर लेते हैं। धरातल पर समस्या का आज दिन कोई समाधान नहीं हुआ। पूछने पर हर बार ये ही कहा जाता है, काम चल रहा है। जल्द समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

एईएन भूराराम ने बताया-सोहन की ढाणी और अन्य जगह जहां भी पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है, बात कर समाधान किया जाएगा।

जेईएन कानाराम ने बताया कि ढाणियों में पेयजल आपूर्ति के लिए प्रयास किए जा रहे है। मामले में कार्रवाई की जाएगी।

पीएचईडी कर्मचारी टीकम माली ने बताया-रामदेवरा में ढाणियों और दूर की जगहों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पाएगी, क्योंकि वहां तक पाइप लाइन से पानी नहीं पहुंच पाएगा। इसके लिए अधिक दबाव वाली मोटर की जरूरत है। पानी के टैंकर से एक दिन की पूर्ति हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्रशेखर/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story