रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरने से 25 गांवों के लोग परेशान

WhatsApp Channel Join Now
रेलवे अंडरब्रिज में पानी भरने से 25 गांवों के लोग परेशान


जोधपुर, 27 अगस्त (हि.स.)। फलोदी से जांबा जाने वाली सडक़ पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग के अंडरब्रिज में बारिश का पानी भर गया है, जिससे आमजन और वाहनों का आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया है। लाखों रुपए की लागत से निर्मित इस अंडरब्रिज में वर्तमान में लगभग 12 फीट पानी जमा हो गया है, जिसके कारण सडक़ पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि अंडरब्रिज में भरे पानी की निकासी के लिए दो बार प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। गत छह अगस्त की बारिश के बाद अंडरब्रिज में पानी भर गया था और हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि रेलवे विभाग को मोटर पंप लगाकर पानी निकालने की कोशिश की, लेकिन आसपास की जमीन पर पानी जमा होने के कारण पानी की निकासी संभव नहीं हो पाई। संबंधित अधिकारियों द्वारा अंडरब्रिज में जमा पानी की निकासी की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। हालांकि अंडरब्रिज में पानी जमा न हो इसके लिए जमीन में बोर किया गया था, लेकिन यह बोर चॉक हो गए हैं और आसपास की जमीन अभी भी पानी से भरी हुई है। स्थानीय लोगों ने जलजमाव की समस्या के समाधान की मांग की है, ताकि सडक़ पर यातायात सामान्य हो सके और यात्रियों को असुविधा का सामना न करना पड़े।

श्रद्धालुओं को हो रही परेशानी :

इसी सडक़ मार्ग पर प्रतिदिन सैकड़ों छोटे और बड़े वाहनों का आना-जाना लगा रहता है और अंडरब्रिज में जमा पानी के कारण स्थानीय निवासियों के साथ-साथ जांबा स्थित जांभोलाव धाम जाने वाले सैकड़ों यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों और यात्रियों को जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक से गुजरना पड़ रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story