तीन माह से नहीं मिली पेंशन, घर खर्च चलाना हुआ मुश्किल

WhatsApp Channel Join Now
तीन माह से नहीं मिली पेंशन, घर खर्च चलाना हुआ मुश्किल


जोधपुर, 19 मार्च (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के करीब ग्यारह सौ से अधिक पेंशनर्स को तीन माह से पेंशन नहीं मिली है। पेंशन नहीं मिलने से उनका घर खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। इससे आक्रोशित पेंशनर्स रोज कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे है लेकिन अभी तक उन्हें बकाया पेंशन का भुगतान नहीं हो पाया है। बुधवार को भी उन्होंने बकाया पेंशन के भुगतान की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पेंशनर्स ने बकाया पेंशन तथा सेवानिवृत्ति परिलाभों का तुरंत भुगतान करने की मांग रखी। साथ ही सेवानिवृत्त कार्मिकों व शिक्षकों के पीपीओ तुरंत जारी करने को कहा।

पेंशनर्स सोसाइटी के अध्यक्ष प्रो. रामनिवास शर्मा के नेतृत्व में पेंशनर्स ने बुधवार को भी प्रदर्शन किया। पेंशनर्स ने तीन माह से पेंशन नहीं दिए जाने, अनेक सेवानिवृत्त कार्मिकों को 500 के शपथ पत्र लेने के उपरांत भी जारी पीपीओ नहीं दिए जाने पर रोष जताया। उन्होंने बताया कि पिछले लंबे समय से यहां पेंशन का समय पर भगुतान नहीं हो रहा है। इससे आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो गई। कुलपति भी सकारात्मक रवैया नहीं अपना रहे है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story