जेएनवीयू में पेंशनर्स को नहीं मिली पेंशन : पेंशनर्स का धरना-प्रदर्शन जारी
जोधपुर, 27 मार्च (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पेंशनर्स को पेंशन नहीं मिलने पर बुधवार को भी पूर्व कुलपतियों की मौजूदगी में धरना व प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान पेंशनर्स ने आंदोलन के आगामी चरण में भूख हड़ताल करने का अल्टीमेटम दिया है।
जेएनवीयू पेंशनर समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर रामनिवास शर्मा ने बताया कि यूनिवर्सिटी के पूर्व कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल पा रही है। विवि ने फरवरी की बकाया पेंशन का भी अब तक भुगतान नहीं किया है। पेंशनर्स को बार-बार प्रदर्शन करने के बाद ही पेंशन मिल पा रही है। इसको लेकर पेंशनर्स आज भी धरना-प्रदर्शन किया। इसमें संरक्षक एवं पूर्व कुलपति प्रो. गंगाराम जाखड़, प्रो. बीएस राजपुरोहित, प्रो. गुलाबसिंह चौहान, अध्यक्ष प्रो. रामनिवास शर्मा, सचिव प्रो लोकेन्द्रसिंह शक्तावत सहित कई सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे। पेंशनर्स ने आंदोलन के आगामी चरण में भूख हड़ताल का अल्टीमेटम दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।