जेएनवी विश्वविद्यालय में एक बार फिर अटकी पेंशन : पेंशनधारकों का कुलपति कार्यालय में धरना-प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
जेएनवी विश्वविद्यालय में एक बार फिर अटकी पेंशन : पेंशनधारकों का कुलपति कार्यालय में धरना-प्रदर्शन


जोधपुर, 6 दिसंबर (हि.स.)। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय (जेएनवीयू) में 1475 पेंशनर्स को तीन महिनों से पेंशन नहीं मिल पाई है, जिससे 26.10 करोड़ रुपये बकाया हो गए हैं। विश्वविद्यालय की ओर से अब तक लोन का जुगाड़ भी नहीं हो पाया है। विश्वविद्यालय की ओर से खुद के स्रोतों से पेंशन चुकाने की व्यवस्था नहीं हो पाई है जिसके चलते पेंशनर्स ने एक बार फिर आंदोलन की राह पकड़ ली है। पेंशनर्स अल्टीमेटम के मुताबिक शनिवार से केन्द्रीय कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।

जेएनवीयू पेंशनर्स सोसायटी के अध्यक्ष प्रो. रामनिवास शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जल्दी ही पेंशन चुकाने का आश्वासन दिया था लेकिन अब तक पेंशन नहीं मिल पाई है। जिसके कारण से पेंशनर्स काफी परेशानी झेल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जेएनवीयू में 1475 पेंशनर्स की करीब पांच माह की बकाया पेंशन के लिए आंदोलन के बाद में जुलाई माह में 50 करोड़ रुपये का लोन लेकर पेंशन चुकाई गई थी। वहीं अब फिर से पेंशन के लिए राशि का जुगाड़ नहीं हो पा रहा है। सरकार भी लोन नहीं दे रही है। प्रो. रामनिवास शर्मा ने बताया कि पिछले तीन माह से पेंशन भुगतान नहीं होने से वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कई वरिष्ठ पेंशनर्स इसके कारण अवसाद और डिप्रेशन में चले गए हैं। वर्ष 2020 के बाद सेवानिवृत्त कार्मिक शिक्षकों को सेवानिवृत्ति परिलाभों का भुगतान भी बकाया है। बढ़ी हुई ग्रेच्युटी तथा कॉम्यूटेशन का भुगतान भी नहीं हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story