रेलवे में पेंशन अदालत का आयोजन 15 मई को होगा

रेलवे में पेंशन अदालत का आयोजन 15 मई को होगा
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे में पेंशन अदालत का आयोजन 15 मई को होगा


अजमेर, 3 मई(हि.स)। रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रत्येक मंडल, कारखानों पर पेंशन अदालत का आयोजन 15 मई को होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभागार में 15.मई 2024 को प्रातः 11:00 बजे पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा । पूर्व में यह आयोजन 06 मई 2024 को किया जाना था लेकिन प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

जो राजपत्रित-अराजपत्रित कर्मचारी अजमेर मंडल से सेवानिवृत हुए है उन कर्मचारियों अधिकारियों को यदि पेंशन, पारिवारिक पेंशन उपदान या अन्य निपटारा राशियों का भुगतान के संबंध में यदि कोई शिकायत है तो वे मंडल रेल प्रबंधक (कार्मिक) मंडल कार्यालय अजमेर को 10 मई 2024 तक अपना प्रतिवेदन प्रेषित कर सकते हैं।

साबरमती-हरिद्वार-साबरमती (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए साबरमती-हरिद्वार-साबरमती (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 09425, साबरमती-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा 05 मई.24, रविवार को साबरमती से 19.00 बजे रवाना होकर सोमवार को 19.00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09426, हरिद्वार-साबरमती स्पेशल रेलसेवा 06 मई 24, सोमवार को हरिद्वार से 21.45 बजे रवाना होकर मंगलवार को 21.30 बजे साबरमती पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में महेसाना, पालनपुर, आबूरोड, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड जं. ,अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, रेवाडी, गुडगांव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर व रूडकी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story