राजस्थान विस चुनाव : केन्द्र सरकार की ओर से एजेन्सियों का दुरुपयोग राजस्थान के लिए बड़ा खतरा : चिदम्बरम

WhatsApp Channel Join Now
राजस्थान विस चुनाव : केन्द्र सरकार की ओर से एजेन्सियों का दुरुपयोग राजस्थान के लिए बड़ा खतरा : चिदम्बरम


जयपुर, 9 नवंबर (हि.स.)। पूर्व केन्द्रीय मंत्री पी. चिदम्बरम ने कहा कि राजस्थान में अगली सरकार किसकी हो यह तय करने का अधिकार राजस्थान के 5.2 करोड़ मतदाताओं को है, लेकिन केन्द्र में बैठी भाजपा की सरकार कुछ मुठ्ठीभर चेहराविहीन लोगों के तहत इस अधिकार को प्रभावित करना चाहती है। उन्होंने कहा कि ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई के दुरुपयोग जैसी इतिहास में इस तरह की घिनौनी हरकत कभी भी किसी ने की नहीं। अब यह केन्द्र में बैठी भाजपा सरकार कर रही है और यह राजस्थान में सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है।

पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा सांसद पी. चिदम्बरम गुरुवार को जयपुर में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैं राजस्थान की जनता को यह गुजारिश करता हूॅ कि इस घिनौनी हरकत को आप नाकाम कर अपना लोकतांत्रिक अधिकार का बचाव कर अपनी मर्जी की सरकार राजस्थान में चुनोगे। आप उसी पार्टी को चुनोगे जिसने पिछले पांच साल में आपके विकास के लिये काम किया हो और आने वाले पांच साल में भी आपकी भलाई सोचने वाली सरकार होगी। मैं यह भी गुजारिश करता हूं कि आप उसी पार्टी का चयन करें जो आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक और महिलाओं के हकों का सम्मान करे एवं सब धर्मों का, भाषा का सम्मान करने के साथ मीडिया की स्वतंत्रता का भी सम्मान करे।

उन्होंने कांग्रेस की गहलोत सरकार की पिछले पांच वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई तथा कहा कि गहलोत सरकार ने इस चुनाव में सात गारंटियां दी है, जिनसे आने वाले समय में निश्चित तौर पर राजस्थानवासियों का जीवनस्तर सुधरेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान का सकल घरेलू उत्पाद 2018-2019 में 9,11,519 करोड़ था जो पिछले पांच वर्ष में बढक़र 2022-2023 में 14,13,620 करोड़ हुआ है और 2023-2024 में अनुमानित 15,76,186 करोड़ रूपये है। इसका अर्थ यह है कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था का विकास दर औसतन 14 प्रतिशत प्रतिवर्ष रहा। 2020 से 2023 तक प्रति व्यक्ति आय 1,15,222 रूपये से बढक़र 1,56,149 रूपये हो गई। राजस्थान के कर राजस्व प्राप्ति में 62 प्रतिशत से 67 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसका अर्थ यह है कि वित्तीय दृष्टि से राजस्थान को आर्थिक स्थायित्व प्राप्त हुआ है। अर्थ यह भी है कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी द्वारा जो गारंटी प्रदेशवासियों को प्रदान की जा रही है उसे पूरा करने के लिये ठोस वित्तीय प्रबंधन है। कांग्रेस वही कहती है जो कर सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story