पटवारी चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पटवारी चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार


पटवारी चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार


जयपुर, 28 अप्रैल (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की राजसमन्द टीम ने कार्रवाई करते हुए दोलपुरा तहसील देवगढ़ जिला राजसमंद के पटवारी देवराज सिंह को चालीस हजार हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पटवारी परिवादी की पैतृक जमीन का बंटवारा करवाने की सम्पूर्ण कार्यवाही कराने की एवज में रिश्वत मांगी थी। फिलहाल आरोपी पटवारी से पूछताछ की जा रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी टीम को परिवादी शिकायत मिली दी कि पटवारी देवराज सिंह उसकी की पैतृक जमीन का बंटवारा करवाने की सम्पूर्ण कार्यवाही कराने की एवज में तीस हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

जिस पर एसीबी राजसमंद के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए पटवारी देवराज सिंह को चालीस हजार रुपये की रिश्वत (भारतीय चलन मुद्रा के 500-500 रुपये के 10 नोट कुल 5000/-रुपये एवं 500-500 रुपये के 70 डमी नोट नोट कुल 35 हजार रुपये) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

Share this story