जवाहर कला केन्द्र में देशभक्ति राग में राष्ट्र प्रेम से सराबोर हुए श्रोता
जयपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को जवाहर कला केन्द्र में देशभक्ति नग़्मों ने श्रोताओं को राष्ट्र प्रेम के भाव से सराबोर कर दिया। कला संसार मधुरम के तहत हुए देशभक्ति राग कार्यक्रम में श्याम प्रसाद चौधरी एवं समूह के कुल 16 कलाकारों ने प्रस्तुति दी। कथक के साथ गणेश वंदना से शुरू हुई यह महफ़िल देश भक्ति गीतों की सुरीली प्रस्तुति के साथ समाप्त हुयी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किशोर कलाकार शामिल रहे जिन्होंने अपने जज़्बे को कला के जरिए जाहिर किया।
शिल्पी चौधरी ने कथक कर प्रथम पूज्य की वंदना की। किरण कौर और बबिता पांडे ने 'हिंद देश के निवासी' गीत के साथ संगीतमय यात्रा को आगे बढ़ाया। राजवीर नरेरा ने 'सरफरोशी की तमन्ना' गीत में स्वतंत्रता सेनानियों के भावों को साकार किया। 'पंद्रह अगस्त के दिन हुआ आजाद ये भारत प्यारा' गीत गाकर भूमि चरेरा, सौम्या कुशवाहा, वंदना राव, पूर्वी चौधरी, किरण कौर, महेश जोशी, प्राची और प्रकाश ने स्वतंत्रता के उल्लास को जाहिर किया। 'सीमा पर लड़ने जाएंगे' गीत की सामूहिक प्रस्तुति में भारतीय जवानों के जज़्बे की झलक नजर आयी। एक-एक कर इन कलाकारों ने 12 देशभक्ति गीतों से कृष्णायन को गुंजायमान किया। सभी कलाकारों ने अंत में एक स्वर में 'सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा' गाया तो सभी श्रोताओं ने झूमते हुए उनकी आवाज़ से आवाज़ मिलायी। श्याम प्रसाद चौधरी ने हारमोनियम, निक्कू सिंह ने पखावज, सत्यम कुशवाहा ने तबला, राजीव नरेरा ने सिंथेसाइज़र, कोंगो पर विक्की गौड़ और शिल्पी चौधरी ने बांसुरी के साथ संगत की।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।