आरएसएस के स्थापना दिवस पर शहर में निकला पथ संचलन
अजमेर, 24 अक्टूबर(हि.स)। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्थापना दिवस पर स्वयंसेवकों की ओर से अजमेर शहर में 11 अलग-अलग जगहों पर पथ संचलन निकाला गया। इस दौरान जगह जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। पथ संचलन में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हुए। पथ संचलन से पूर्व सभी जगहों पर विजयदशमी पर शस्त्र पूजन किया गया।
इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। इससे पहले अजमेर में दयानंद नगर, वीर सावरकर नगर, दीनदयाल नगर, दाहरसेन नगर, केशव नगर, चाणक्य नगर, विवेकानंद नगर, माधवनगर, मधुकर नगर, सुभाषचंद्र बोस नगर, पृथ्वीराज चौहान नगर का पथ संचलन निकाला गया। ये पथ संचलन शहर के विभिन्न मार्गों पर अलग अलग जगह निकाला। इसमें अनुशासित स्वयंसेवक ढोल की थाप पर कदम से कदम मिलते हुए चले। आज ही के दिन 1925 में हेडगवार ने नागपुर में संघ की स्थापना की थी। पथ संचलन से पूर्व शस्त्र पूजन किया गया। अलग अलग जगहों पर निकाले गए पथ संचलन के दौरान पुलिस के जवान भी सुरक्षा के लिए तैनात रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।