संसदीय राजभाषा समिति ने किया उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्यालयों का निरीक्षण

संसदीय राजभाषा समिति ने किया उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्यालयों का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
संसदीय राजभाषा समिति ने किया उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्यालयों का निरीक्षण


जयपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उप-समिति ने सोमवार को जयपुर में स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, केंद्रीय चिकित्सालय, जयपुर रेलवे स्टेशन, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय व अजमेर में मुख्य कारखाना प्रबंधक कार्यालय में राजभाषा संबंधी निरीक्षण किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निरीक्षण में सांसद (लोकसभा) रंजनबेन भट्ट, सांसद (राज्यसभा) सुशील कुमार गुप्ता, सांसद (राज्यसभा) संगीता यादव की गरिमामय उपस्थित रही। निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान संसदीय राजभाषा समिति के सदस्यों द्वारा मंडल रेल प्रबंधक अजमेर राजीव धनखड, मुख्य कारखाना प्रबंधक अजमेर विकास आनन्द, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक केंद्रीय रेलवे अस्पताल जयपुर डॉ. पी.सी.मीना, मंडल रेल प्रबंधक जयपुर विकास पुरवार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ राजभाषा संबंधी प्रमुख बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय से मुख्य राजभाषा अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह एवं प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी शशि किरण, उप मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तथा रेलवे बोर्ड से सुधीर कुमार, कार्यपालक निदेशक/स्थापना श्रम कानून तथा डॉ. बरूण कुमार निदेशक राजभाषा भी निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान संबंधित कार्यालयों द्वारा सदस्यों से प्राप्त राजभाषा संबंधी दिशा निर्देशों का पालन करने का आश्वासन दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story