एक नवंबर को परकोटा गणेश मंदिर पाटोत्सव: सजेगी छप्पन भोग की झांकी

WhatsApp Channel Join Now
एक नवंबर को परकोटा गणेश मंदिर पाटोत्सव: सजेगी छप्पन भोग की झांकी


जयपुर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। चांदपोल स्थित परकोटा गणेश मंदिर में एक नवंबर को पाटोत्सव वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छप्पन भोग, फूल बंगला झांकी सहित अन्य धार्मिक का आयोजन होगा।

मंदिर महंत राहुल शर्मा ने बताया कि वार्षिक उत्सव के तहत भगवान गणपति का प्रातः गंगाजल सुगंधित औषधियों के गुनगुने जल से पंचामृत अभिषेक कराया जाएगा। इसके बाद भगवान को नवीन चोला धारण कराकर नवीन पोशाक चांदी का मुकुट धारण कराया जाएगा।

युवाचार्य अमित शर्मा ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को फूलों बंदरवाल और लाइट से सजाया जाएगा। भगवान के छप्पन भोग की झांकी का आयोजन होगा। साथ ही भगवान की महाआरती होंगी। जिसमें संत-महंतों का आगमन होगा। महंत परिवार की ओर से संत महंतों स्वागत सत्कार किया जाएगा। संत महंतों के की ओर से आशीर्वचन होंगे और मंदिर प्रांगण में भजन संध्या आयोजित की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story