सुदृढ नेतृत्व के लिए मतदान अवश्य करें अभिभावक

सुदृढ नेतृत्व के लिए मतदान अवश्य करें अभिभावक
WhatsApp Channel Join Now
सुदृढ नेतृत्व के लिए मतदान अवश्य करें अभिभावक


जयपुर, 8 अप्रैल (हि.स.)। देश में एक सुदृढ नेतृत्व के लिए अभिभावकों का जागरूक होना बहुत जरुरी हैं। उन्हें अपने मतदान का उपयोग कर कुशल शासन का चयन करना चाहिए। अम्बाबाड़ी स्थित उच्च माध्यमिक, बालिका आदर्श विद्या मंदिर में सोमवार को आयोजित 'अभिभावक सम्मेलन' को मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जयपुर प्रांत के सह संघचालक डॉ. हेमंत सेठिया संबोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर उन्होंने आंतरिक सुरक्षा व सशक्त सेना के शौर्य पराक्रम एवं आतंकवादी गतिविधियों से सुरक्षा आदि विषयों पर भी ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा माता पिता के होने और उनके महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात बालिकाओं ने मतदान जागरुकता से जुड़ी सुंदर व प्रेरक लघु नाटिका प्रस्तुत की। कार्यक्रम में कैलाश मित्तल, शंकर सिंह, दामोदर चौहान, राजेंद्र दीक्षित समेत अन्य प्रबुद्धजन शामिल हुए।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story