गांव में घुसे पैंथर ने किया चार लोगों पर हमला: वन विभाग ने टीम ने किया पैंथर को ट्रेंकुलाइज
जयपुर, 7 दिसंबर (हि.स.)। तूंगा थाना इलाके में स्थित ग्राम पंचायत अणतपुरा के ग्राम जयराम का बास में गुरुवार को पैंथर ने हमला कर खेत में कार्य कर रहे चार लोगों को घायल कर दिया। ग्रामीणों पर हुए पैंथर के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया। पैंथर के इधर से उधर भागने के दौरान मची भगदड़ से भी दो तीन लोग घायल हो गए। हमले के बाद पैंथर पास में स्थित बेर के बगीचे में छिप गया। इधर घायलों के परिजन तुंगा सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। वहीं गंभीर घायल एक को जयपुर रेफर किया। वहीं लोगों की सूचना पर वन विभाग की टीम ने पैंथर को ट्रेंकुलाइज टीम मौके पर पहुंची।
जयपुर चिड़ियाघर के पशु चिकित्सक ने बताया कि तूंगा थाना इलाके में स्थित ग्राम पंचायत अणतपुरा के ग्राम जयराम का बास में पैंथर आने की सूचना मिली थी। इस पर वह टीम सहित मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने बगीचे में गाड़ी से ही पहले इंजेक्शन गन से एक शॉट लगाया जो पैंथर को निशाने पर लगा करीब तीस मिनट बाद जब पैंथर पर पानी डालकर बेहोशी जांची तो पैंथर इधर-उधर भागने लगा। जिसके बाद डॉ. ने दुबारा शॉट लगाया जिसके बाद पैंथर अचेत अवस्था में आने लगा फिर बीस मिनट बाद टीम ने जांच की तो पैंथर के शरीर में फिर भी तेज हलचल नजर आए। जिसके बाद हाथ से ही टीम ने एक और इंजेक्शन लगाया और उसके बाद उसे तत्काल निकाल कर बाहर लगाए गए पिंजरे में डाला। पैंथर को पिंजरे में डालते ही पन्द्रह मिनट के भीतर ही पैंथर होश में आ गया। इसके बाद टीम पैंथर को रेस्क्यू कर बायोलॉजिकल पार्क लाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।