सब्जी लेने मंडी जा रहा था, सामने आ गया तेंदुआ
उदयपुर, 14 अप्रैल (हि.स.)। आबादी क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। लोगों में दहशत है। वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी इस मामले में लाचार हैं। रविवार को शहर के हिरण मगरी सेक्टर सात की कृष्णा कॉलोनी में सब्जी लेने जा रहे क्षेत्र के नारायण नाथ का सामना तेंदुए से हो गया। जिसे देखकर एकबारगी उसके पैर जड़ हो गए, लेकिन उसने खुद को संभाला और हिम्मत जुटाकर पत्थर मार- मारकर ना केवल तेंदुए को भगा दिया बल्कि अपनी जान भी बचा ली।
मिली जानकारी के अनुसार घटना अलसुबह 5 बजे की है। नारायण नाथ सब्जी लेने के लिए हथठेला लेकर मंडी जा रहा था। जैसे ही वह सेक्टर सात में कच्ची बस्ती की ओर कच्चे रोड की ओर मुड़ा, अचानक उसके सामने तेंदुआ आ गया। यह देखकर वह इतना घबरा गया कि उसकी चीख भी नहीं निकली। उसने धैर्य नहीं खोया और खुद को संभाला तथा जमीन पर पड़े पत्थर उठाकर तेंदुए की तरफ फैंकना शुरू कर दिया। इससे तेंदुआ भाग निकला। उसके बाद उसकी जान में जान आई।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।