बस्सी में बनेगा सत्यव्रत रावत चूण्डा का पैनोरमा

WhatsApp Channel Join Now
बस्सी में बनेगा सत्यव्रत रावत चूण्डा का पैनोरमा


चित्तौड़गढ़, 12 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिले में सत्यव्रत रावत चूण्डा के पेनोरमा के निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपए के वित्तीय प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके लिए भूमि का चिन्हीकरण करने के लिए राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने बुधवार को बस्सी पहुंच कर भूमि का मौका निरीक्षण किया और तहसील के सामने 6 बीघा जमीन चिन्हित की है।

जाड़ावत ने बताया कि इस पेनोरमा के माध्यम से रावत चूण्डा के महान व्यक्तित्व को दर्शाया जाएगा, जिससे लोगों को उनके अविस्मरणीय बलिदान, त्याग, साहस एवं स्वाभिमान की जानकारी मिलेगी। यह पेनोरमा आमजन तथा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगा। उल्लेखनीय है कि रावत चूण्डा मेवाड के महाराणा लाखा के ज्येष्ठ पुत्र थे। पिता के आदेश को मानकर अपनी वरिष्ठता, राजगद्दी और राज्य की सीमाओं का त्याग करने वाले रावत चूण्डा कलयुग के भीष्म पितामह के नाम से प्रसिद्ध हुए। इस अवसर पर तहसीलदार विपिन चौधरी सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदुस्थान समाचार/अखिल/संदीप

Share this story