बीकाजी सोलंकी, संत ईशरदास और रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों का बनेगा पैनोरमा

WhatsApp Channel Join Now
बीकाजी सोलंकी, संत ईशरदास और रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों का बनेगा पैनोरमा


जयपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। प्रदेश में बीकाजी सोलंकी, संत ईशरदास एवं रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों के पैनोरमा का निर्माण किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पैनोरमा के लिए 10 करोड़ रुपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। ये पैनोरमा भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत साबित होंगे।

गहलोत की स्वीकृति से पाली के देसूरी में बीकाजी सोलंकी एवं बाड़मेर के जालीपा में ईशरदास का पैनोरमा बनेगा। इनमें 3-3 करोड़ रुपए की लागत आएगी। साथ ही, भीलवाड़ा के शाहपुरा में 4 करोड़ रुपये की लागत से रामस्नेही सम्प्रदाय के संतों के पैनोरमा का निर्माण भी होगा। इनके निर्माण कार्य पर्यटन विकास कोष से कराए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप

Share this story