आसमान से एक संदिग्ध गुब्बारा गिरने से दहशत फैली, गुब्बारे के साथ लगा था एक एंटीना
जैसलमेर, 24 सितंबर (हि.स.)। ग्राम पंचायत भू की कासम खान की ढाणी में मंगलवार को आसमान से एक संदिग्ध गुब्बारा गिरने से दहशत फैल गई। लोगों ने नजदीक जाकर देखा तो गुब्बारे के साथ एक एंटीना लगा हुआ मशीन भी है। लोगों ने डर के मारे पुलिस को इसकी जानकारी दी। जैसलमेर पुलिस मौके पर जाकर इसकी जांच कर रही है।
कासम खान की ढाणी के ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार सुबह एक खेत के पास एक गुब्बारा गिरा हुआ मिला। आसपास के लोगों ने मौके पर जाकर गुब्बारे की जांच की। गुब्बारे के साथ एक सफेद कलर की मशीन, एंटीना आदि लगी है। ग्रामीणों को शक है कि गुब्बारा कहीं सीमा पार से तो नहीं आया है। ग्रामीणों ने गुब्बारे कि सूचना जैसलमेर पुलिस को दी। सदर थाना पुलिस मौके पर जाकर गुब्बारे की जांच कर रही है।
गुब्बारे पर लगा है एंटीना और मशीन
ग्रामीण पंचायत भू की कासम खान की ढाणी में एक खेत के पास गिरा गुब्बारा सफेद रंग का है। इस गुब्बारे के साथ एक मशीन भी जुड़ी हुई है। मशीन पर कुछ बटन लगे हैं। साथ ही मशीन के साथ एक एंटीना में भी जुड़ा है। ग्रामीणों को डर है कि ये संदिग्ध सा लग रहा गुब्बारा कहीं सीमा पार से तो नहीं आया। गुब्बारा मिलने की सूचना के बाद से पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई है। सभी मिलकर गुब्बारे की जांच कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्रशेखर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।