रोडवेज बसों की हर सीट पर लगेगा पैनिक बटन

रोडवेज बसों की हर सीट पर लगेगा पैनिक बटन
WhatsApp Channel Join Now
रोडवेज बसों की हर सीट पर लगेगा पैनिक बटन


झुंझुनू, 10 दिसंबर (हि.स.)।राजस्थान में अब रोडवेज बसों में पैनिक बटन लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। जयपुर स्थित रोडवेज मुख्यालय ने इसकी योजना बना ली गयी है। रोडवेज में किसी भी यात्री की कोई भी शिकायत का समाधान किया जाएगा। इसके साथ ही रोडवेज को हो रही राजस्व की हानि पर भी विशेष नजर रखी जाएगी। निजी बसों से मुकाबला करने के लिए बहुत से बदलाव किए जा रहे हैं। मुख्यालय की ओर से शिकायतों पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में रोडवेज की सभी बसों में पैनिक बटन लगाने की योजना बनाई है। जिसके तहत निगम और सभी अनुबंधित बसों में यह बटन लगाए जाएंगे। झुंझुनू डिपो में 81 बसों में पैनिक बटन लगाए जाएंगे।

झुंझुनू रोड़वेज बस डिपो के चीफ मैनेजर राकेश गढ़वाल ने बताया कि बसों में पैनिक बटन लगाने की प्रक्रिया जल्द शुरू कर दी जाएगी। पैनिक बटन दबाने के साथ ही कंट्रोलिंग कमांड सेंटर पर गाड़ी का नम्बर और लोकेशन एक साथ नजर आएगी। गलती से यह बटन दबने पर कंट्रोलिंग कमांड सेंटर शिकायत को वेरिफाइड करेगा। इसके बाद एक्शन उठाया जाएगा। इससे परिवहन निगम को काफी फायदा होगा।

पैनिक बटन लगने से कई फायदें होंगें। रोडवेज बस की टिकट बुक करवाने वाले यात्री बस की लाइव लोकेशन जान सकेगा। विदेशों की तर्ज पर रोडवेज की प्रत्येक बस व्हीकल ट्रेकिंग सिस्टम भी लगेगा। इससे टिकट बुक करवाने वाले यात्री का समय भी बचेगा। वहीं निगम मुख्यालय संबंधित रोडवेज पर निगरानी रख सकेगा।

रोडवेज बस की प्रत्येक सीट के उपर लाल रंग का बटन लगेगा। आपातकालीन परिस्थिति में किसी भी यात्री को लाल रंग का पैनिक बटन तीन सैकंड तक दबाना होगा। जिसका सीधा कनेक्शन रोडवेज मुख्याल पर कंट्रोलिंग सेंटर, पुलिस कंट्रोल रूम और अभय कमांड सेंटर से होगा। बटन को दबाने के फौरन बाद तीनों जगह एक साथ मैसेज जाएगा। इसके साथ ही ऑपरेटर संबंधित बस के स्टाफ से जानकारी लेगा और जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रमेश सर्राफ/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story