पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 24 जून से

WhatsApp Channel Join Now
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 24 जून से


जयपुर, 23 जून (हि.स.)। राज्य सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा का आयोजन 24 जून से 9 जुलाई तक प्रदेशभर में करेगी। इस पखवाड़े के तहत विभिन्न विभागों द्वारा जरूरतमंदों को योजनाओं का लाभ प्रदान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि पखवाड़े के दौरान राजस्व विभाग लम्बित पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान और नामान्तरण प्रकरणों का निस्तारण करेगा। ग्रामीण विकास विभाग पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत बीपीएल परिवारों को लाभकारी योजनाओं से जोड़ेगा।

पंचायती राज विभाग स्वामित्व पट्टों का वितरण और वर्षा जल संरक्षण हेतु जलग्रहण संरचनाओं की मरम्मत से जुड़े कार्य करेगा। ऊर्जा विभाग झूलते बिजली तारों और विद्युत पोल की समस्याओं का समाधान करेगा, जबकि पीएचईडी लंबित जल कनेक्शन जारी करेगा।

कृषि विभाग सूक्ष्म सिंचाई योजना के तहत ड्रिप, मिनी और फव्वारा संयंत्रों की स्वीकृति प्रदान करेगा एवं मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी वितरित करेगा। वन विभाग नर्सरियों से पौधे वितरित करेगा और हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण करेगा।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के लंबित प्रकरणों का समाधान करेगा, साथ ही आधार सीडिंग और ई-केवाईसी जैसी प्रक्रियाएं भी पूरी की जाएंगी। पशुपालन विभाग पशुओं की जांच, इलाज और टीकाकरण करेगा।

शिक्षा विभाग प्रवेशोत्सव, विद्यालय क्रमोन्नयन और आवश्यक शैक्षणिक सुविधाएं सुनिश्चित करेगा, जबकि उच्च शिक्षा विभाग छात्राओं को स्कूटी वितरण करेगा। अन्य विभाग भी अपनी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को लाभान्वित करेंगे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि पखवाड़े के दौरान प्रत्येक तहसील में प्रतिदिन दो से तीन शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों की समाप्ति के बाद प्रतिदिन संबंधित विभागों द्वारा जिला कलेक्टर के माध्यम से राज्य सरकार को प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

Share this story