भाजपा में बगावत के सुर है, मगर वे चुनाव आने पर शांत हो जाएंगे : एमपी पीपी चौधरी

WhatsApp Channel Join Now
भाजपा में बगावत के सुर है, मगर वे चुनाव आने पर शांत हो जाएंगे : एमपी पीपी चौधरी


जोधपुर, 25 अक्टूबर (हि.स.)। पाली सांसद एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता पीपी चौधरी ने कहा कि भाजपा इस बार राजस्थान में सरकार बनाने जा रही है। उसके कार्यकर्ता चुनाव में जीत के लिए जी- जान से जुटे हुए है। कई स्थानों पर टिकट के बात पर बगावत हुई है जोकि चुनाव आने पर शांत हो जाएगी। वे बुधवार को जोधपुर प्रवास पर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

सांसद चौधरी ने कहा कि किसी पार्टी में कार्यकर्ता मायूस तो होता ही है, टिकट नहीं मिलने पर बगावत भी कर देता है, मगर चुनाव आने तक वह शांत भी हो जाता है। ऐसा ही भाजपा के कार्यकर्ता है और वे शांत हो जाएंगे। भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की तब 124 लोगों के नाम शामिल थे। कुछेक स्थानों पर विरोध हुआ मगर अब सब शांत है। कार्यकर्ताओं का मनमुटाव ज्यादा नहीं रहता है।

वहीं जोधपुर एयरपोर्ट ही केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथ लेते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश सरकार में जंगलराज बना हुआ है। जनता परिवर्तन चाहती है। यहां पर जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है। भूमाफिया- बजरी माफिया मिलकर सरकार को चलाया है और चला रहे है। जनता चाहती है कि अब जंगलराज खत्म हो ताकि वे प्रदेश में सुशासन देख सकें।

हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story