पाली की संभागीय आयुक्त ने संभाला जोधपुर का अतिरिक्त कार्यभार

WhatsApp Channel Join Now
पाली की संभागीय आयुक्त ने संभाला जोधपुर का अतिरिक्त कार्यभार


जोधपुर, 31 अगस्त (हि.स.)। जोधपुर के संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा शनिवार काे रिटायर्ड हो गए। उनके स्थान पर पाली की संभागीय आयुक्त प्रतिभासिंह को जोधपुर संभाग का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। पाली की संभागीय आयुक्त प्रतिभासिंह ने आज जोधपुर का अतिरिक्त कार्यभार संभाल लिया।

संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा शुक्रवार को सेवानिवृति पर शनिवार को विदाई दी गई। मेहरा की सेवानिवृति के कारण कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर पाली संभाग की संभागीय आयुक्त सिंह को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। शनिवार को पाली की संभागीय आयुक्त प्रतिभासिंह ने आज जोधपुर का अतिरिक्त चार्ज ले लिया। इस दौरान जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story