बाड़मेर में पाकिस्तान प्रधानमंत्री का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी

WhatsApp Channel Join Now
बाड़मेर में पाकिस्तान प्रधानमंत्री का फूंका पुतला, जमकर की नारेबाजी


बाड़मेर, 27 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट की हत्या के बाद लगातार विरोध बढ़ता जा रहा है। रविवार को बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी कस्बे में व्यापारियों और सामाजिक संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया और दो मिनट का मौन रखकर जान गंवाने वाले सैलानियों को श्रद्धांजलि दी गई। एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया गया। जिसमें ऐसे कायराना हरकत करने और साजिश रचने वालों के खिलाफ कड़ी कड़ी से कार्रवाई करने की मांग की है।

जिले के गुड़ामालानी उपखंड के विश्व हिंदू परिषद, व्यापारी समुदाय और विभिन्न संगठनों ने एकजुट होकर व्यापक प्रदर्शन किया। गुडामालानी मुख्य बाजार से तहसल गेट तक व्यापारियों और सामजिक संगठनों ने रैली निकाली। पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तहसील गेट के आगे जान गवाने वाले टूरिस्टों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। साथ पाकिस्तान प्रधानमंत्री का पुतला जलाया।

व्यापार मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन ने इसे कायराना हमला बताते हुए सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। भारत विकास परिषद के रमेश पटेल ने कहा, हम शांति चाहते हैं, लेकिन आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। इस दौरान स्थानीय निवासियों ने एकजुटता दिखाते हुए बाजार बंद रखा।

प्रदर्शन में भाजपा नेता बाबूलाल मांजू, जिला सेवा प्रमुख लक्ष्मण पटेल, प्रखंड अध्यक्ष हीरालाल माली, प्रखंड मंत्री घेवरदास, सत्संग प्रमुख धनराज शर्मा, नगर प्रमुख सुरेश सेवक, हरीश गहलोत, दुर्गादास वैष्णव, भरत देवासी और प्रकाश माली सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

Share this story