ऊर्जा दक्षता ब्यूरो तथा पावरग्रिड की ओर से ऊर्जा संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
जयपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। ऊर्जा दक्षता ब्यूरो (बीईई) विद्युत मंत्रालय भारत सरकार एवं पावरग्रिड के संयुक्त तत्वावधान मे स्कूली छात्रों में ऊर्जा सरंक्षण के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के उद्देश्य से स्कूल, प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पॉवरग्रिड द्वारा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (झालाना डूंगरी) जयपुर में हुआ, जिसमें चयनित 100 विद्यार्थियों ने दो विषय हम प्रो प्लानेट लोग हैं व लाइफ फॉर एनवॉयरोमेंट पर पेंटिंग बनाई। इसके आधार पर प्रत्येक समूह से 13 सर्वश्रेष्ठ कृतियों को पुरुस्कार दिया गया।
राज्य स्तर की प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 50 हजार, द्वितीय पुरस्कार 30 हजार और तृतीय पुरस्कार 20 हज़ार रूपए और 7500 रुपये के दस सांत्वना पुरस्कार जूरी मेम्बर्स द्वारा चयनित पेंटिंग्स को दिए गए। समूह ‘ए’ में क्रमशः प्रथम स्थान पर न्यू केसरी विध्यापीठ के लवनीस शर्मा, द्वितीय स्थान पर सीकर स्थित प्रिन्स लोटस वेली स्कूल के दक्ष एवं तृतीय स्थान पर वशिस्ठ इंटरनेशनल स्कूल के सोनम कंवर रहे। समूह बी’ में क्रमशः प्रथम स्थान पर जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल की अनुष्का देव बरमन, द्वितीय स्थान पर डीपीएएस जोधपुर की श्रष्टि हीरा नंदानी एवं तृतीय स्थान पर डीएवी स्कूल की सिमरन सैनी रही।
राजस्थान मे स्कूल स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन अक्टूबर में किया गया था। इस प्रतियोगिता में कक्षा 5 से 7 के विद्यार्थियों ने समूह ‘ए’ व कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों ने समूह ‘बी’ में भाग लिया। स्कूल स्तरीय प्रतियोगिता के आधार पर कुल 100 विद्यार्थियों (कुल 50 प्रत्येक समूह ‘ए’ व समूह ‘बी’) का चयन प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया। पॉवरग्रिड के उप महा प्रबन्धक एवं राज्य नोडल अधिकारी अजय कुमार शर्मा ने आभार प्रकट किया।
हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।