परीक्षा पे चर्चा पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता

WhatsApp Channel Join Now
परीक्षा पे चर्चा पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता


जयपुर, 23 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के 30 केंद्रीय व 6 जवाहर नवोदय विद्यालयों में मंगलवार को ‘परीक्षा पे चर्चा’ पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस के तहत जयपुर के केंद्रीय विद्यालय-1 में जयपुर के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों एवं अन्य निजी व सरकारी विद्यालयों से चयनित 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया। केंद्रीय विद्यालय-1 के प्राचार्य अरविन्द कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों ने दिए गए विषयों पर बहुत सुंदर चित्रांकन किया। उन्होंने बताया कि निष्पक्ष निर्णय लेने के लिए जयपुर के प्रसिद्ध कलाविदों को निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया, जिनमें डॉ मणि भारतीय, विरेन बन्नू और पवन शर्मा शामिल रहे। इसी प्रकार पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 में 16 विद्यालयों के सौ विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में विकासशील भारत, चंद्रयान, सपोर्टिंग सक्सेस ऑफ़ इंडिया, एग्जाम वारियर्स में दिए गए मंत्रों पर आधारित चित्रकला विषय पर विद्यार्थियों ने अलग-अलग रंगों से अपनी चित्रकला का प्रदर्शन किया एवं रंगों से सजाया।

इससे पूर्व पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-3 के प्राचार्य राजेश कंथारिया ने बताया कि जीवन में कोई भी विद्यार्थी किसी भी क्षेत्र में अथक मेहनत के साथ प्रयास करें तो बहुत आगे जा सकता है। अतः सभी विद्यार्थियों को अलग-अलग क्षेत्र के लिए कार्य करते रहना चाहिए। इस अवसर पर श्रेष्ठ पांच विद्यार्थियों विनीता मीणा (केंद्रीय विद्यालय-3), तनीम (एयरफोर्स स्कूल), सानिध्य गुलाटी (ज्ञान विहार स्कूल(, एंजेल सिंह (केंद्रीय विद्यालय-6), अनिष्का (विद्याश्रम स्कूल) को चयनित किया गया।

प्रदेश भर के केंद्रीय व नवोदय विद्यालय में आयोजित परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विधार्थी उत्साहित नज़र आए।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनीता कौशल/ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story