ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत
बीकानेर, 3 अगस्त (हि.स.)। जिले के नापासर पुलिस थानान्तर्गत एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। शव को सेवादारों की मदद से पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। सूचना मिलने के बाद मौके पर खिदमतगार खादिम के शोएब भाई, हाजी नसीम और असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडगावत. मो.जुनैद खान, असहाय सेवा संस्थान के ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार रमजान भाई पहुंचे। पुलिस अधिकारियों की निगरानी में एम्बुलेंस से पीबीएम के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया वहां डॉक्टरी मुआयना करवाके इसको मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शव की शिनाख्त कर ली गई है। जिसके अनुसार मृतक नेपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। इसका नाम द्वारका प्रसाद उपाध्याय पुत्र हरिप्रसाद उपाध्याय बताया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव / संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।