पहलगाम हमला : खून से हस्ताक्षर कर पीएम को लिखा पत्र, कहा अब सिर्फ चाहिए बदला

WhatsApp Channel Join Now
पहलगाम हमला : खून से हस्ताक्षर कर पीएम को लिखा पत्र, कहा अब सिर्फ चाहिए बदला


उदयपुर, 27 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजसमंद के देवगढ़ के मारू दरवाजा पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा आक्रोश प्रदर्शन और रक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए, जिसमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक ने अपने खून से हस्ताक्षर किए।

इस प्रदर्शन में पहलगाम के आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मृतकों के परिवारों के प्रति समवेदना व्यक्त की गई, और उनके दुःख को शब्दों से परे बताया गया। पुलिस प्रशासन के थाना अधिकारी अनिल कुमार ने भी इस प्रदर्शन में भाग लिया और खून से हस्ताक्षर किए।

प्रदर्शन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक पत्र लिखा गया, जिस पर नागरिकों ने अपने खून से हस्ताक्षर किए। पत्र में लिखा गया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में जिहादियों द्वारा निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या की गई, जिससे पूरे हिंदू समाज में आक्रोश है। इस आक्रोश को व्यक्त करने के लिए नागरिकों ने रक्त हस्ताक्षर अभियान चलाया। पत्र में प्रधानमंत्री से यह आग्रह किया गया कि इस जिहादी मानसिकता और कृत्य को समाप्त करने के लिए कठोरतम कदम उठाए जाएं।

मुस्लिम समाज के लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ खून से हस्ताक्षर कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। प्रदर्शन स्थल पर एक टेबल पर लोगों के अंगूठे में सुई चुभोकर खून निकाला गया और पत्र पर अंगूठे का निशान लगाकर हस्ताक्षर किए गए। इस पत्र को प्रधानमंत्री तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता

Share this story