ओवर स्पीड वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचला
जयपुर, 9 मार्च (हि.स.)। शिप्रा पथ थाना इलाके में एक ओवर स्पीड वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गई। सूचना मिलने पर सड़क दुर्घटना थाना (दक्षिण) मौके पर पहुंची और जयपुरिया हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने हिट एंड रन मामला दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
सड़क दुर्घटना थाना (दक्षिण) एएसआई राजेन्द्र सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में मनमोहन सिंह (34) पुत्र हीरा सिंह निवासी प्रतापनगर की मौत हो गई। जो अपने रिश्तेदार से मिलने बगरू गया था और रिश्तेदार से मिलकर बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान वीटी रोड चौराहे के पास अज्ञात ओवर स्पीड वाहन बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। बाइक सहित रोड पर गिरने से मनमोहन का सिर फट गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। गंभीर हालत में मनमोहन को साकेत हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को जयपुरिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। थाने में मृतक के भाई रणधीर सिंह ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश सैनी/ईश्वर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।