जननेता मक्खन जोशी की पुण्यतिथि पर चलेगा हमारी संस्कृति, हमारी विरासत अभियान
बीकानेर, 13 जनवरी (हि.स.)। बीकानेर के जन नेता रहे नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष स्व. मक्खन जोशी के 25वें पुण्यतिथि वर्ष पर 'हमारी संस्कृति, हमारी विरासत अभियान' चलाया जाएगा।
श्री मक्खन जोशी वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अविनाश जोशी ने बताया कि वर्ष पर्यंत चलने वाले इस अभियान की शुरुआत बुधवार को जयपुर में होगी। इस दौरान बुधवार को ही मक्खन जोशी की पुण्यतिथि के अवसर पर बीकानेर में भी विभिन्न कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि सोसायटी द्वारा पिछले 25 वर्षों से सामाजिक सरोकार के विभिन्न विषयों के कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इनमें शिक्षा, चिकित्सा, स्वच्छता, नारी सशक्तिकरण, वृद्धजन और दिव्यांग कल्याण से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं। इस बार के अभियान के तहत बीकानेर की कला, संस्कृति, साहित्य और परंपराओं पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

