ओसियां में धमाके से सहमे ग्रामीण, घरों से निकले बाहर

WhatsApp Channel Join Now
ओसियां में धमाके से सहमे ग्रामीण, घरों से निकले बाहर


जोधपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। जिले के ओसियां कस्बे और आसपास के गांवों में शनिवार को अचानक तेज धमाके जैसी आवाज गूंजी। पलभर में खिड़कियां, दरवाजे और टिन की छतें खडख़ड़ाने लगीं। तेज कंपन और गर्जना से लोग सहम गए और कई घरों से लोग बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए कस्बे में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

शुरुआत में लोगों को भूकंप या किसी बड़े विस्फोट की आशंका हुई। बाद में प्रशासनिक सूत्रों ने स्पष्ट किया कि यह आवाज वायुसेना के लड़ाकू विमान द्वारा सुपरसोनिक गति पार करने से उत्पन्न सोनिक बूम की थी। धमाके के बाद सोशल मीडिया और फोन कॉल के जरिए भूकंप, विस्फोट और फाइटर जेट क्रैश जैसी अफवाहें फैलने लगीं, जिससे लोगों में दहशत बढ़ गई। हालांकि कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो गई। प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की।

क्या होता है सोनिक बूम

जब कोई विमान ध्वनि की गति से अधिक वेग से उड़ान भरता है, तो उससे उत्पन्न दबाव तरंगें जमीन पर तेज धमाके जैसी आवाज के रूप में सुनाई देती हैं। इसे ही सोनिक बूम कहा जाता है। घटना में किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन अचानक हुई इस आवाज से ओसियांवासी कुछ समय के लिए भयभीत हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

Share this story