पीएम श्री विद्यालयों के संस्था प्रधानों, सीडीईओ एवं एडीपीसी की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला 25 को

WhatsApp Channel Join Now
पीएम श्री विद्यालयों के संस्था प्रधानों, सीडीईओ एवं एडीपीसी की एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला 25 को


जयपुर, 24 सितंबर (हि.स.)। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं हेमा फाउंडेशन मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में राज्य के समस्त पीएम श्री विद्यालयों के संस्था प्रधानों, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों एवं अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयकों के साथ एकदिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला बुधवार, 25 सितंबर को प्रातः 10:00 बजे सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज जयपुर सभागार में आयोजित की जाएगी।

कार्यशाला में कुल 705 संभागीगण भाग लेंगे। जिसमें 639 पीएम श्री विद्यालयों के संस्था प्रधान, 33 मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तथा 33 अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा शामिल है।

कार्यशाला में पीएम श्री विद्यालयों की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2024- 25 की गतिविधियों की विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही हेमा फाउंडेशन मुंबई के द्वारा राज्य सरकार के साथ एमओयू उपरांत सोशल इमोशनल वैल्यू एजुकेशन के प्रोजेक्ट के संबंध में समस्त अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराते हुए आयोजन की रूपरेखा तय की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story