लघु उद्योग भारती की ओर से झालावाड़ में स्वयंसिद्धा मेले का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
लघु उद्योग भारती की ओर से झालावाड़ में स्वयंसिद्धा मेले का आयोजन


लघु उद्योग भारती की ओर से झालावाड़ में स्वयंसिद्धा मेले का आयोजन


झालावाड़, 11 अगस्त (हि.स.)। महिलाओं के हुनर को पहचान देने के लिए लघु उद्योग भारती झालावाड़ की महिला इकाई द्वारा स्वयंसिद्धा मेले का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने मेले का शुभारंभ किया। मेले में 62 स्टाल लगाई गई।

जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने कहा कि झालावाड़ जिला सिंचाई ओर पानी को लेकर बेहतर हालात में है, यहां औद्योगिक और रोजगार के लिए स्ट्रक्चर मजबूत हो रहा है, जिले के लोगों को रेलवे लाइन विस्तार और बनने वाले बांधों के बाद बेहतर प्लेटफार्म मिलेंगे।

इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल ने कहा कि झालावाड़ में जब भी रोजगार से जुड़े आयोजन होते हैं तो उनको खुशी होती है। वह इस क्षेत्र में आगे भी ध्यान देंगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष अंजू सिह ने कहा कि इस प्रकार के मेले के आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए, इससे महिलाओं को पहचान मिलती है,कस्टमर की संख्या भी बढ़ती है।

जयपुर प्रान्त महामंत्री सुनीता शर्मा ने महिलाएं को आत्मनिर्भर होने और अपने हुनर को प्रदशित करने का अवसर मिलता है। महिलाएं एकत्रित होकर जो कार्य सोचती है वह संभव होता है, आज के आयोजन की सार्थकता स्टाल की सफलता रहेगी।

इस मेले में सिल्वर ज्वेलरी, ज्वेलरी, ड्रेस, साड़ी, बेडशीट कवर, राखी, बेग्स, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, फूड्स, घरेलु आइटम सहित कई स्टाल्स लगाई है। मुंबई, सूरत, जयपुर, रतलाम, कोटा, रामगंजमंडी, झालावाड़ व झालरापाटन सभी दूर से स्टाल्स आई हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / रविन्द्र सिंह / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story