विश्व हिंदू परिषद की कावड़ यात्रा के साथ कलश यात्रा का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
विश्व हिंदू परिषद की कावड़ यात्रा के साथ कलश यात्रा का आयोजन


जयपुर, 18 अगस्त (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वावधान में रविवार को गलता तीर्थ से जवाहर नगर टीला नंबर -7 तक विशाल कावड़ यात्रा के साथ कलश यात्रा का आयोजन हुआ। कावड़ यात्रा के प्रारंभ होने से पूर्व तीर्थ नगरी गलता में भक्तों ने भोले नाथ का जल अभिषेक कर यात्रा को प्रारंभ किया। जिसके चलते भोले के भक्त अल सुबह ही गलता तीर्थ में जमा हो गए। भोले नाथ के जल अभिषेक के बाद महिलाओं ने मंगल गीत के साथ कलश यात्रा प्रारंभ की। कलश यात्रा में 551 महिलाएं सिर पर कलश धारण किए मंगल गीत गाती हुई यात्रा में शामिल हुई। वहीं कावड़ यात्रा में 501 पुरुष कंधों पर कावड़ लिए भोले की भक्ति में लीन नजर आए। कावड़ यात्रा में कावड़ के साथ कई भक्ति केसरिया रंग की ध्वजा लेकर यात्रा के आगे चलते नजर आए। इसी के साथ महिलाएं सिर पर कलश धारण किए पीले रंग के परिधान में मंगल गीत गाती हुई कलश यात्रा में शामिल हुई। डीजे की धून में सबसे आगे पुरुष कावड़ लेकर मस्ती में झूमते हुए चले तो वहीं दुसरी ओर महिला पीछे मंगल गीत गाती हुई धार्मिक यात्रा में शामिल हुई।

कुछ युवाओं ने दिखाए करतब

विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल की इस कावड़ व कलश यात्रा में कुछ युवाओं ने अलग –अलग तरीके के करतब दिखाए और यात्रा में आए श्रद्धालुओं को हेरत में डाल दिया। साइकिल के पहिए से युवाओं ने अलग –अलग तरीके के करतब दिखाए।

यातायात रहा डायवर्ड

विशाल कावड़ यात्रा व कलश यात्रा को लेकर गलता से ट्रांसपोर्ट नगर तक यातायात डायवर्ड रहा। जिसके चलते ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे से लेकर जवाहर नगर कच्ची बस्ती और झालाना बाईपास तक यातायात रंग –रंग कर चलता हुआ नजर आया।

कार्यक्रम में जिला संयोजन जीत वर्मा,प्रखंड मंत्री अर्जुन सिंह,नानक प्रखंड संयोजनक नेकवाल,सहसंयोजक राजेश,सुरक्षा प्रमुख तरण सिंह,विधार्थी प्रमुख देव, दीपक सक्सैना,सुनील, लक्की,विष्णु कुमार उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश / ईश्वर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story