तेजा दशमी पर कलश यात्रा का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
तेजा दशमी पर कलश यात्रा का आयोजन


जयपुर, 13 सितंबर (हि.स.)। तेजा दशमी पर जवाहर नगर स्थित टीला नंबर-7 से विशाल कलश यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें 501 महिलाएं कलश यात्रा में शामिल हुई । इस कलश यात्रा में सभी महिलाएं सिर पर मंगल कलश धारण कर ही परिधान में मंगल गीत गाती हुई तेजा जी मंदिर पहुंची।

कलश यात्रा से आगे तेजाजी महाराज की जोत को रवाना किया गया। ये कलश यात्रा टीला नंबर-7 से प्रारंभ होकर मुकेश नगर स्थित तेजाजी मंदिर पहुंची। कलश यात्रा के समापन से पूर्व तेजाजी महाराज को भोग अर्पण कर प्रसाद वितरण किया गया। जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने प्रसादी प्राप्त की। जिसके पश्चात मुकेश नगर स्थित तेजाजी मंदिर प्रांगण के बाहर विशाल मेले का आयोजन किया गया, जिसमें हजाराें की संख्या में भक्तगण पहुंचे ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story