भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ: संगठनात्मक संरचना और विषयों पर विस्तार से चर्चा
जयपुर, 18 जून (हि.स.)। भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रघुवीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक एवं संभाग प्रभारी अपेक्षित रहे।
चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रकोष्ठ की संगठनात्मक संरचना एवं संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
बैठक में भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक राजेन्द्र मीणा शेखपुरा, भूपेन्द्र सिंह बड़ोली, छवी राजावत, गोविन्द परमार, रामवीर यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
दूसरी ओर भाजपा व्यवस्था टोली बैठक भी आयोजित की गई। प्रदेश कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता ने प्रदेश की सभी लोकसभा से आए व्यवस्था संयोजकों से संवाद किया और आगामी रूपरेखा तय की।
वहीं आज भाजपा प्रदेश भवन निर्माण समिति की भी बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष अजयपाल सिंह, कोषाध्यक्ष पंकज गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान राजस्थान में विभिन्न जिलों में चल रहे भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा की एंव आगामी होने वाले कार्यों की रूपरेखा बनाकर क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।