भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ की बैठक में संगठनात्मक संरचना और विषयों पर हुई चर्चा
जयपुर, 29 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पंचायतीराज प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रघुवीर सिंह चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रत्येक पदाधिकारी एथ कार्यकर्ताओं को जन-जन तक केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाना चाहिए। इससे आमजन को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
भाजपा पंचायतीराज के प्रदेश संयोजक रघुवीर सिंह चौधरी ने बताया कि बैठक में प्रकोष्ठ की संगठनात्मक संरचना एवं सगठनात्मक विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान 6 जुलाई तक ‘‘एक पेड माँ के नाम अभियान‘‘ में हर ग्राम पंचायत तक पेड़ लगाने का आह्वान किया गया। रघुवीर सिंह चौधरी ने बैठक में प्रकोष्ठ का विस्तार करने के लिए पूरे प्रदेश में संगठनात्मक 44 जिलों में एक संयोजक, दो सह-संयोजक एवं आठ सदस्यों की कार्यकारिणी 15 जुलाई तक तैयार करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान बैठक में भाजपा पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश सह-संयोजक राजेन्द्र मीणा शेखपुरा, पायल परसरामपुरिया , गोविन्द सिंह परमार , रामवीर यादव, कृष्ण चोटिया एवं प्रकोष्ठ के मीडिया प्रभारी एचएस परिडवाल उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।