भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन

भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
भगवान परशुराम के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी का आयोजन


जयपुर, 8 मई (हि.स.)। सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से चलाये जा रहे प्रदेश स्तरीय परशुराम जन्मोत्सव समारोह के अन्तर्गत बुधवार को बनीपार्क स्थित महासभा के प्रदेश कार्यालय में ‘‘भगवान परशुराम जी का व्यक्तित्व एवं कृतित्व’’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि भगवान परशुराम चौबीस अवतारों में श्रेष्ठ माने जाते हैं, वे वेद शास्त्रो के ज्ञाता, वेद सूत्रों के रचियता, श्राप व आशीर्वाद दोनों देने में सक्षम है। वहीं वे प्रचण्ड योद्वा और दिव्य शास्त्रो में पूर्णतया दक्ष है। परशुराम जी ने भगवान कृष्ण, बलराम, भीष्मपितामह, कर्ण व अनेक योद्वाओं को गुरू के रूप में दीक्षा दी, वे चिरंजीवी है और भविष्य में कलंकी अवतार को भी दीक्षा देंगे और हम सभी को भगवान परशुराम के गुणों को आत्मसात करतें हुए जीवन पर्यन्त चलना चाहिए।

इस अवसर पर आषीश पराशर, पंकज पचलंगिया, पंकज शर्मा सोडाला, विनोद शर्मा, पण्डित घनश्याम शर्मा, देवेन्द्र शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। परशुराम के पद चिन्हों पर चलने की युवाओं से आह्वान किया। अन्य वक्ताओं में नीलम मिश्रा, प्रियंका शर्मा सांगानेर ने कहा कि परशुराम की मातृ भक्ति के उदाहरण युवाओं तक पहुंचाने चाहिए और सभी वक्ताओं ने परशुराम पर अपने विचार रखें। इस अवसर पर समाज के प्रबुद्वजनों ने अपने विचार परशुराम जी पर रखें।

भगवान परशुराम जन्मोत्सव शोभायात्रा के लिए संत समाज ने किया आह्वान

परशुराम जन्मोत्सव 2024 के उपलक्ष्य में राजस्थान ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में 11 मई को राजधानी जयपुर में भगवान परशुराम की विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। 11 मई को छोटी काशी जयपुर के जलेब चौक से स्वामी रामरतन दिवाचार्य महाराज, हाथोज धाम महत एवं हवामहल विधायक बालमुकंदाचार्य सहित अन्य प्रमुख संत महात्माओं के नेतृत्व में भव्य परशुराम शोभायात्रा का श्रीगणेश होगा। जो बड़ी चौपड सांगानरे गेट बापू बाजार चौडा रास्ता, होते हुए छोटी चौपड पर यात्रा का समापन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिनेश/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story