रेलवे साइटों पर श्रमिकों द्वारा संरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए सलाह सत्र का आयोजन

रेलवे साइटों पर श्रमिकों द्वारा संरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए सलाह सत्र का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे साइटों पर श्रमिकों द्वारा संरक्षा उपायों को सुनिश्चित करने के लिए सलाह सत्र का आयोजन


बीकानेर, 28 मई (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे बीकानेर मंडल के विभिन्न परियोजनाओं के कार्यस्थलों पर कार्य करने वाले श्रमिकों को कार्य करते समय सभी तरह के सुरक्षा मानदंडों को ध्यान में रखते हुए कार्य करने के लिए काउंसलिंग की जा रही है।

रेलवे के सीनियर डीसीएम महेश कुमार जेवलिया के अनुसार मंडल के लालगढ़ स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य में काम करने वाले श्रमिकों के लिए एक सेफ्टी काउंसलिंग सेशन ( संरक्षा सलाह सत्र) का आयोजन किया गया। सत्र में मेसर्स सॉल्यूशंस एसएचईएफ एंड इंजीनियरिंग सर्विसेज के संरक्षा सलाहकार अविनाश सिंह ने कार्य स्थल पर श्रमिकों और सुपरवाइजरों को सामान्य अग्नि सुरक्षा मानदंडों की जानकारी के साथ जोखिमभरी गतिविधियों, संरक्षा शपथ व संरक्षा मानदंड तथा संरक्षा उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने विभिन्न संरक्षा उपकरणों ( सेफ्टी गियर्स) के उपयोग के प्रदर्शन के साथ कार्य स्थल और रेलवे ट्रैक के नजदीक कार्य करते समय बरतने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story